पसीना (Sweat) क्यों बदबू करता है


 पसीने की कोई अपनी गंध नहीं होती फिर भी पसीना बदबू क्यों करता है

Sweat - पसीने से आने वाली बदबू हमारी पसीने की नहीं होती है हमारे शरीर के निचले और ऊपरी हिस्से में बहुत सारी बैक्टीरिया होती हैं। 

 इनमें से कुछ बैक्टीरिया हमारी सेहत के लिए लाभदायक होती हैं और कुछ बैक्टीरिया हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक होते है।  

 हमारा पसीना जब इन बैक्टीरिया के संपर्क में आता है तो यह बैक्टीरिया पसीने को खाने लगते हैं यह पसीने का भक्षण कर रहे होते है।  

और तब ये बैक्टीरिया हमारे पसीने को खा कर ये बैक्टीरिया जब अपना मल त्याग करते हैं तो बैक्टीरिया का मल जो पसीने के साथ मिलकर  बदबू करने लगता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ