हार्ट अटैक क्यों होता है। हार्ट अटैक किसे कहते हैं।


यहां बोली गई बातें इलाज के तरीके की सलाह दी जाती है किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर से जरूर सलाह ले---

हार्ट अटैक किसे कहते हैं -

हार्ट अटैक मतलब हार्ट में ब्लड सप्लाई करने वाली नसों में ब्लॉकेज हो जाने को ही हार्ट अटैक करते हैं।

जिसके कारण हार्ड के मसल में होने वाली ब्लड सप्लाई कम हो जाती है नतीजा हार्ट की मसल खराब होकर मरने लगती है फिर हार्ट अटैक आ जाता है। 

हार्ट अटैक किस कारण होता है।

हार्ट अटैक के पांच मेन कारण है।

1. डायबिटीज - मतलब ब्लड शुगर- ब्लड शुगर ज्यादा होना, शुगर ज्यादा बढ़ जाने के कारण हार्ड की नसें डैमेज हो जाती हैं और फिर हार्ट अटैक आ जाने का चांस हो जाता है।

2. हाइपर टेंशन - यानी हाई ब्लड प्रेशर होना - बीपी जब  150/90 से ज्यादा होता रहता है तब हार्ट अटैक आने का खतरा बढ़ जाता है। 

3. धूम्रपान -  सिगरेट पीना शराब पीना तंबाकू खाना या किसी भी फार्म में नशीले पदार्थ को पीने या खाने से भी यह सभी हार्ट फेलियर के चांस बढ़ा देते हैं।

4. हाई कोलेस्ट्रॉल - कभी-कभी हम तली हुई चीजें ज्यादा खाते हैं जंक फूड खाते हैं पैकेट फोर ज्यादा खाते हैं एनिमल मीट यानी मटन जैसे चीजे जिसमें चर्बी ज्यादा रहती है इन सब के कारण भी हार्ड अटैक आ सकता है। 

5. जेनेटिक फैक्टर -  अगर परिवार में किसी को हार्ट अटैक पड़ा हो तो उस परिवार में और सदस्यों में भी हार्ट अटैक आने के चांसेस होते हैं



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ