इंजेक्शन में iM लिखे होने का क्या मतलब होता है IM लिखे होने पर इंजेक्शन कहां लगाया जाता है


किसी भी इंजेक्शन में im लिखे होने का मतलब  इंटर मस्क्यूलर होता है 

im इंजेक्शन मांस पेशियों में लगाया जाता है गैर आपात स्थिति और मुख्य रूप से सिंगल सट्स टीके के रूप में दर्द निवारक आदि आपात स्थिति में लगाया जाता है

 इमरजेंसी स्थिति में iv इंजेक्शन नहीं लगाने की स्थिति होती है तो im इंजेक्शन लगाया जाता है और कुछ इंजेक्शन मसल्स में ही लगाते है 

IM इंजेक्शन लगाने के बाद दवा के आधार पर 30 मिनट से 1 घंटे के अंदर प्रभाव होना शुरू हो जाता है

IM इंजेक्शन को कभी भी नस में नही लगाया जाता है

IM इंजेक्शन इंजेक्शन को सीधे नस में लगा दिया जाए तो कई सारे साइड इफेक्ट हो सकता है

जैसे - साइड इफेक्ट धड़कन ए बढ़ना बेहोश होना एलर्जी होना घबराहट होना आदि




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ