अचानक बेहोश होने पर करें यह उपाय


 अचानक बेहोश व्यक्ति को होश में लाने के लिए करें यह उपाय -

सबसे पहले बेहोश व्यक्ति को सीधा खुली हवा में लेटा देना चाहिए फिर उसके चेहरे पर पानी का छिट्टा मारना चाहिए फिर नाक के बीचो-बीच ओंठ के ऊपर प्वाइंट वाले जगह पर उंगली से प्रेशर देना है एक बात याद रखना आपको लगातार प्रेशर नहीं देना है बार-बार प्रेशर डाले छोड़ें ऐसा लगातार 2 मिनट तक करना है।             

अगर फिर भी होश में ना आए तो बेहोश व्यक्ति के दोनों कानों के लटकनो पर दबाव दें ध्यान रखें आपको लगातार दबाव नहीं देना है कानों की लटकनो पर दबाए छोड़े यदि बेहोश होने वाला व्यक्ति महिला है तो उसके कानों के इयररिंग्स‌ को निकाल दें

यदि इन दोनों प्वाइंट पर प्रेसर देने से भी बेहोश व्यक्ति होश में नहीं आता है तो बेहोश व्यक्ति के दोनों पैरों के तलवों पर उंगली से प्रेशर पॉइंट पर प्रेसर दें यदि हाई ब्लड प्रेशर की वजह से भी व्यक्ति बेहोश हुआ होगा तो भी होश में आ जाएगा

अगर कोई व्यक्ति बेहोश होता है तो उस व्यक्ति को सिर से उठाने के बजाय सीधा लेटा के दोनों पैरों को ऊपर उठाना चाहिए

और बेहोशी के दौरान सांस की नली को हमारी टंग बंद कर देती है इसलिए मरीज का सिर एक तरफ घुमा कर रखना चाहिए ताकि मरीज को सांस लेने में कोई तकलीफ ना हो


















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ