हार्ट अटैक के क्या क्या लक्षण होते हैं , heart attack symptoms


हार्ट अटैक के लक्षण --- 

० छाती में दर्द होना

० छाती के बीच में दर्द होना

० दबाव लगना

० जलन होना

चेस्ट के बीच में दर्द होना या चेस्ट के बाएं भाग में या फिर मोस्टली बाय कंधे में और बाएं आर्म में दर्द होना गले और जबड़े में भी दर्द होना यह सब हार्ट अटैक के लक्षण है।

एसिडिटी जैसे लगना जलन होना पेट के ऊपरी हिस्से में जलन होना हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं। 

 काफी घबराहट होना पसीना आना दिमाग काम ना करना ये भी हार्ड अटैक के लक्षण हो सकते हैं। 

सांस फूलना या सांस लेने में तकलीफ होना हार्ट अटैक की वजह बन सकते हैं अगर ऐसा महसूस हो रहा हो तो या फिर बहुत ज्यादा दर्द हो रहा हो तो जल्दी से हॉस्पिटल में जाकर ईसीजी(ECG) Electrocardiograph करवाना चाहिए ECG कराने से हार्टअटैक का डायग्नोसिस होता है और हार्टबीट की जानकारी का पता चल जाता है कम है या ज्यादा है। 

 अपना ख्याल रखें स्वस्थ रहें और इन सब बातों का ध्यान रखें



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ