टाइफाइड फीवर क्यों होता है। (टाइफाइड फीवर के लक्षण)

टाइफाइड फीवर सालमोनेला टायफी (SALMONELLA TYPHI) नाम के बैक्टीरिया से होता है यह बैक्टीरिया संक्रमित भोजन और गंदे फल खाने से और गंदा पानी पीने से होता है।

इसलिए कभी भी कोई फल वा खाने वाली चीजों को बिना  धुले नहीं खाना चाहिए।

 और गंदा पानी तो कभी भी नहीं पीना चाहिए गंदा पानी पीने से टाइफाइड बुखार ही नहीं बल्कि बहुत सी बीमारी होने का खतरा रहता है। 

टाइफाइड फीवर के लक्षण--- 

तेज बुखार आना - (High Fever)

उल्टी होना - (Vomiting)

सर दर्द होना - (Head Ache)

 पेट में दर्द होना - (Stomach Ache)

 ये सब टाइफाइड फीवर के लक्षण है



 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ