कौन से इंजेक्शन को नस में लगाना है कैसे पता करें और iv का क्या मतलब होता है


किसी भी इंजेक्शन में iv लिखे होने का क्या मतलब होता है
जो इंजेक्शन नस में लगाया जाता है उसे iv यानी इंटरवेनस कहते है
iV का फुल फॉर्म इंटरवेनस होता है
iv इंजेक्शन किसी भी आपात स्थिति में किसी भी नस का उपयोग करके इंजेक्शन लगाया जा सकता है
iv इंजेक्शन लगाने के बाद दवा के आधार पर कुछ सेकेंड से मिनट के अंदर दवा का प्रभाव होना शुरू हो जाता है
iV इंजेक्शन को कभी गलत तरीके से लगाने पर बहुत सारे साइड इफेक्ट होने का खतरा रहता है
जैसे - शरीर में अचानक बहुत उलझन होने लगती है
ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है
एलर्जी होने लगती है शरीर में चकत्ते होने लगते हैं
बेहोश होने का भी खतरा रहता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ